Tuesday, 29 September 2015

भारत में आर्थिक नियोजन


1. राष्ट्रीय सलाहकार परिषद् का गठन किया गया-
►-
जून, 2004 ई. में ।
2. ‘राष्ट्रीय नियोजन समितिका गठन किया गया था-
►-1938
ई. में (अध्यक्ष पंडित जवाहरलाल नेहरू) ।
3. प्रमुख योजना एवं स्थापनाकर्ता
►-
जन योजना एम.एन. राय 1945 ई.
►-
सर्वोदय योजना जयप्रकाश नारायण 1945 ई.
►-
बॉम्बे प्लान बम्बई का आठ उद्योगपित 1944 ई.
►-
गांधीवादी योजना श्री मन्नारायण 1944 ई.
4. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत में योजना का गठन किया गया-
►-1950
ई. में ।
5. राष्ट्रीय विकास परिषद् का सचिव होता है-
►-
योजना आयोग का सचिव ।
6. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है-
►-
भारत का प्रधानमंत्री ।
7.राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन किया गया-
►-6
अगस्त, 1952 को ।
8. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना प्रारंभ हुई-
►-1
अप्रैल, 1951 से ।
9. पांचवी पंचवर्षीय योजना(1974-79) को निर्धारित समय से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दिया गया था-
►-
अनवरत योजना ।
10. जवाहर रोजगार योजना प्रारंभ किया गया-
►-
सातवीं पंचवर्षीय योजना ।
11. ग्याहरवीं पंचवर्षीय योजना में सकल घरेलू उत्पाद की संवृद्धि दर लक्षित किया गया है-
►-9
प्रतिशत ।
12. प्रधानमंत्री रोजगार योजना प्रारंभ किया गया-
►-8
वीं पंचवर्षीय योजना में ।
13. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं योजना आयोग के सदस्य होते हैं-
►-
राष्ट्रीय विकास परिषद के सदस्य ।
14. राष्ट्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष होते हैं-
►-
प्रधानमंत्री ।
15. प्रथम पंचवर्षीय योजना आधारित थी-
►-
हैरॉड-डोमर मॉडल पर ।
16. भारत में नियोजन प्रक्रिया को एक सुनिश्चित विकास कार्यनीति प्रदान करने का श्रेय है-
►-
प्रो. पी.सी महालनोबिस को ।
17. द्वितीय पंचवर्षीय योजना आधारित थी-
►-
महालनोविस मॉडल पर ।
18. किसी भी योजना का अंतिम अनुमोदन करता है-
►-
राष्ट्रीय विकास परिषद् ।
19. चौथी पंचवर्षीय योजना को कहा जाता है-
►-’
गॉडगिल प्लान
20. पांचवीं पंचवर्षीय योजना का प्रारूप तैयार किया गया था-
►-
डी. पी. धर ने ।
21. छठी पंचवर्षीय योजना को कहा जाता है-
►-’
रोलिंग प्लान
22. भारत में पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी है-
►-
योजना आयोग की ।
23. दुर्गापुर, राउरकेला तथा भिलाई इस्पात कारखाना स्थापित किया गया-
►-
द्वितीय पंचवर्षीय योजना के दौरान ।
भारतीय बैंक 

1. ‘
बुनियादी बचत बैंक जमा खाता’ (बीएसबीडीए) की परिभाषा क्‍या है?
►-
दिसंबर 2005 में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों तथा राज्य और केंद्रीय सहकारी बैंकों को सूचित किया गया था कि वे शून्यअथवा अत्यंत न्यूनतम शेष और प्रभार वाला एक बुनियादी बैंकिंग नो फ्रिल्सखाता उपलब्ध कराएं, जिससे ऐसे खाते आबादी के बृहद् भाग के लिए सुलभ हो सकें। नो फ्रिल्सखातों के नाम से जुड़ी गलत अवधारणा को दूर करने के लिए एवं संपूर्ण बैंकिंग प्रणाली में अधिक समरूप रीति से बुनियादी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुनियादी नो फ्रिल्सखाता खोलने से सम्बन्धित दिशानिर्देशों को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है।
यद्यपि ग्राहक द्वारा एक माह के दौरान कितनी बार राशि जमा की जाए इस पर कोई पाबंदी नहीं होगी, तथापि खाताधारकों को एक माह के अंदर एटीएम आहरणों सहित अधिकतम चार आहरणों की ही अनुमति होगी; और
एटीएम कार्ड अथवा एटीएम-सह-डेबिट कार्ड की सुविधा होगी।
2. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की स्थापना कब हुई ?
►-
भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 के प्रावधानों के अनुसार 1 अप्रैल, 1935 को हुई।
रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय प्रारंभ में कोलकाता में स्थपित किया गया था जिसे 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित किया गया। केंद्रीय कार्यालय वह कार्यालय है जहां गवर्नर बैठते हैं और जहां नीतियाँ निर्धारित की जाती हैं।
यद्यपि प्रारंभ में यह निजी स्वमित्व वाला था, 1949 में राष्ट्रीयकरण के बाद से इस पर भारत सरकार का पूर्ण स्वमित्व है।
3. RBI(भारतीय रिजर्व बैंक) के प्रमुख कार्य क्या हैं ?
►-
मौद्रिक प्रधिकारी
(A)
मौद्रिक नीति तैयार करता है,उसका कार्यान्वयन करता है और उसकी निगरानी करता है।
(B)
उद्देश्य: मूल्य स्थिरता बनाए रखना और उत्पादक क्षेत्रों को पर्याप्त ऋण उपलब्धता को सुनिश्चित करना।
4. वित्तीय प्रणाली का विनियामक और पर्यवेक्षक
►-
बैंकिंग परिचालन के लिए विस्तृत मानदंड निर्धारित करता है जिसके अंतर्गत देश की बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली काम करती है।
उद्देश्यः प्रणाली में लोगों का विश्वास बनाए रखना, जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा करना और आम जनता को किफायती बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना।
5. विदेशी मुद्रा प्रबंधक
►-
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 का प्रबंध करता है।
उद्देश्यः विदेश व्यापार और भुगतान को सुविधाजनक बनाना और भारत में विदेशी मुद्रा बाजार का क्रमिक विकास करना और उसे बनाए रखना।
6. मुद्रा जारीकर्ता
►-
करेंसी जारी करता है और उसका विनिमय करता है अथवा परिचालन के योग्य नहीं रहने पर करेंसी और सिक्कों को नष्ट करता है।
उद्देश्य : आम जनता को अच्छी गुणवत्ता वाले करेंसी नोटों और सिक्कों की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराना।
7. विकासात्मक भूमिका
►-
राष्ट्रीय उद्देश्यों की सहायता के लिए व्यापक स्तर पर प्रोत्साहनात्मक कार्य करना।
8. संबंधित कार्य
►-(A)
सरकार का बैंकर : केंद्र और राज्य सरकारों के लिए व्यापारी बैंक की भूमिका अदा करता है; उनके बैंकर का कार्य भी करता है।
(B)
बैंकों के लिए बैंकर : सभी अनुसूचित बैंकों के बैंक खाते रखता है।
9. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कितने कार्यालय हैं ?
►-19
क्षेत्रीय कार्यालय और 9 उप-कार्यालय हैं, जिनमें अधिकांश राज्यों की राजधानियों में स्थित हैं।
10. बैंकिंग परिचालन को नियंत्रित करने वाले अधिनियम कौन से हैं ?
►-(1).
कंपनी अधिनियम, 1956: कंपनी के रूप में बैंकों पर नियंत्रण
(2).
बैंकिंग कंपनी (उपक्रमों का अधिग्रहण और अंतरण) अधिनियम
1970/1080:
बैंकों के राष्ट्रीयकरण से संबंधित
(3).
बैंकर बही साक्ष्य अधिनियम, 1891
(4).
बैंकिंग गोपनीयता अधिनियम
(5).
परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881
11. अलग-अलग संस्थाओं को नियंत्रित करने वाले अधिनियम क्या हैं ?
►-(1).
भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम, 1954
(2).
औद्योगिक विकास बैंक (उपक्रम का अंतरण और निरसन) अधिनियम, 2003
(3).
औद्योगिक वित्त निगम (उपक्रम का अंतरण और निरसन) अधिनियम, 1993
(4).
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक अधिनियम
(5).
राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम
(6).
निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम अधिनियम
12.हमारे देश में करेंसी को क्या कहते हैं ?
►-
हमारे देश में करेंसी को भारतीय(INR) रुपया और सिक्कों को पैसा कहा जाता है। एक रुपया 100 पैसे का होता है ।
13.भारत में वर्तमान समय में किन-किन मूल्यवर्गों के नोट हैं ?
►-
भारत में वर्तमान समय में 5,10, 20, 50,100, 500,1000 रुपए मूल्यवर्ग के जारी किए जाते हैं । इन्हें बैंक नोट कहा जाता है ।
क्योंकि ये भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए जाते हैं। 1, 2, 5 रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दिए गए हैं क्योंकि इनका सिक्काकरण हो चुका है। वैसे पहले से जारी नोट अभी भी प्रचलन में हैं जो कि वैद्य बने रहेंगे।
14. विधि मान्य मुद्रा किसे कहते हैं ?
►-
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी प्रत्येक बैंक नोट भुगतान के लिए अथवा उस पर अंकित मूल्य के लिए पूरे भारत वर्ष में कहीं भी विधि मान्य मुद्रा होगा और इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम-1934 की धारा 26 की उप-धरा (2) में निहित प्रावधानों के अनुसार भारत सरकार की गारंटी है ।
15. एक रुपए के सिक्के भारत सरकार की देयताओं में क्यों आते हैं ?
►-
भारत सरकार सिक्का अधिनियम के अंतर्गत रुपया सिक्के जारी करती है, सरकार द्वारा जारी यह रुपया सिक्के उसकी देयताओं में आते हैं ।
16. भारतीय रिजर्व बैंक जनता तक करेंसी को कैसे पहुंचाती है ?
►-
वर्तमान समय में रिजर्व बैंक, अहमदाबाद, बंगलूरू, भोपाल, भुवनेश्वर, बेलापुर(नवी मुंबई), कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, मुंबई (फोर्ट), नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवंतपुरम् में स्थित निर्गम कार्यालयों और लखनऊ में एक उप-कार्यालय और कोच्ची की एक मुद्रा तिजोरी के साथ मुद्रा तिजोरियों के फैले व्यापक माध्यम से मुद्रा प्रंबधन का कार्य कर रहा है ।
17. मुद्रा तिजोरी क्या है ?
►-
यह एक प्रकार का गोदाम है जिसमें रिजर्व बैंक की तरफ से नोटों और सिक्कों का भंडार रखा जाता है। 30 जून 2006 की स्थिति के अनुसार मुद्रा तिजोरियों और लघु सिक्कों की डिपें की संख्या क्रमश: 4428 और 4102 हैं ।
18. लघु सिक्का डिपो क्या है ?
►-
लघु सिक्कों का भंडार रखने हेतु कुछ बैंक शाखाओं को भी लघु सिक्का डिपो खोलने के लिए अधिकृत किया गया है । लघु सिक्का डिपो भी अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले अन्य बैंक शाखाओं को छोटे सिक्के उपलब्ध कराते हैं ।
19. गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी किसे कहते हैं ?
►-
गैर बैंकिंग कंपनी एक ऐसी कंपनी है जो कंपनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत पंजीकृत है एवं जो ऋण और अग्रिम देने शेयरों/स्टाक/बांडो/डिबेंचरों/सरकार या स्थानीय प्राधिकरणों द्वारा जारी प्रतिभूतियों या उसी प्रकार की बिक्री योग्य अन्य प्रतिभूतियों के अधिग्रहण, पट्टे पर देने, किराया खरीद, बीमा कारोबार, चिट कारोबार में लगी हों, किंतु उनमें कोई ऐसी संस्था शामिल नहीं है जिसका मूल कारोबार कृषि कार्य, औद्योगिक गतिविधि, अचल संपत्ति खरीद/बिक्री/निर्माण है ।
20. बेसल-II मानक क्या है ?
►-
बेसल-II मानक बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप देने से संबंधित है। इसका निर्धारण स्विट्जरलैंड के शहर बेसल मे होने के कारण इन्हें इस नाम से जाना जाता है। वर्ष 1980 में बेसल-I मानक तय किेए गए थे। जून 2004 में आए बेसल-II मानकों के तहत अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय जोखिमों से निपटने के लिए बैंकों व वित्तीय संस्थाओं को एक निश्चित मात्रा में धनराशि को अपने पास सुरक्षित रखने के मानक तय किए गए हैं।
21. कार्यशील पूंजी (working capital) क्या है ?
►-
वस्तुओं के उत्पादन में स्थायी परिसंपत्तियों के अतिरिक्त कच्चे माल, ऊर्जा, मजदूरी का भुगतान तथा अन्य व्यय करने होते हैं। इन मदों में प्रयोग की जाने वाली पूंजी कार्यशील पूंजी कहलाती है।
22. ‘जीरो नेट-एड’ (Zero Net Aid) क्या है ?
►-
जब किसी देश की अर्थव्यवस्था आत्मनिर्भरता के ऐसे स्तर पर पहुंच जाती है कि उसे विदेशी सहायता की आवश्यकता नहीं रह जाती है, तो इसे जीरे नेट-एड कहते हैं।
23. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की परिभाषा क्या है ?
►-
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग की परिभाषा के लिए इन्हें दो श्रेणियों में विभाजित किया जाता है-
(1).
निर्मता उद्योग और (2). सेवा उद्योग
(1).
निर्माता उद्योग- इसमें एक सूक्ष्म उद्योग उद्योग वह है जिसमें प्लांट और मशीनरी में निवेश 25 लाख रुपए से अधिक नहीं होता है। एक लघु उद्योग वह है जिसमें प्लांट एवं मशीनरी में निवेश 25 लाख से अधिक लेकिन 5 करोड़ रुपए से कम होता है। एक मध्यम उद्योग वह है जहां प्लांट एवं मशीनरी में निवेश 5 करोड़ रुपए से अधिक, किन्तु 10 करोड़ रुपए से कम होता है।
(2).
सेवा उद्योग- इसमें एक सुक्ष्म उद्योग वह है जहां उपकरणों में निवेश 10 लाख से अधिक नहीं होता। एक लघु उद्योग में निवेश 2 करोड़ रुपए तक होता है। एक मध्यम उद्योग में निवेश 2 करोड़ रुपए से अधिक होता है, परन्तु 5 करोड़ रुपए से कम होता है।
24. एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (MCX-SX) क्या है ?
एमसीएक्स स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (MCX-SX), भारत के नए शेयर बाजार, प्रतिभूति की धारा 4 के तहत भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह भारत का एक नया स्टॉक एक्सचेंज है। भारत के कंपनी मामलों के मंत्रालय ने एमसीएक्स-एसएक्स को एक स्टॉक एक्सचेंज के रूप में अधिनियम की धारा 2 (39), 19 के तहत मान्यता 21 दिसम्बर 2013 को दी थी।
भारतीय अर्थव्यवस्था का परिचय 

अल्पविकसित देशों को विश्व की अर्थव्यवस्था की गंदी बस्तियां कहा है- प्रो. केयर्नक्रॉस ने ।

भारत में सर्वाधिक शहरीकरण वाला राज्य है- महाराष्ट्र ।

सकल घरेलू उत्पाद के नजरिए से भारतीय अर्थव्यवस्था का विश्व में स्थान है- 12 वां ।

क्रय शक्ति के आधार पर भारत की अर्थव्यवस्था का विश्व में स्थान है- चौथा ।
उपभोक्ता की बचत का सिद्धांत दिया है- अल्फ्रेड मार्शल ने ।
• ‘बिग पुश सिद्धांतदिया है- रॉडन ने ।
सहकारिता आंदोलन से संबंधित है- मिर्धा समिति ।
भारत में निवेश करने वाले प्रमुख देश हैं- यूएसए और ब्रिटेन ।
टैक्स सुधार के लिए सुझाव देने के लिए 1991 ई. में गठित समिति है- चेलैया समिति ।
भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में आता है- कृषि ।
भारतीय अर्थव्यवस्था के द्वितीयक क्षेत्र में आता है- उद्योग, बिजली एवं निर्माण कार्य ।
भारतीय अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र में आता है- व्यापार, परिवहन, संचार तथा सेवा ।
• ‘राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थानकी स्थापना 1977 ई. में की गई थी- हैदराबाद में ।
मिश्रित अर्थव्यवस्था कहलाता है- निजी तथा सार्वजनिक क्षेत्रों का सह- अस्तित्व ।
भारत की राष्ट्रीय आय 
भारत में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आया वाला राज्य है- गोवा ।
राज्य स्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला भारत का पहला राज्य है- मध्यप्रदेश (1995 ई.) ।
भारत में ऊर्जा के प्रमुख स्त्रोत हैं- कोयला, बिजली तथा पेट्रोलियम ।
भारत में ऊर्जा की खपत में कोयले की भागीदारी है- 67 प्रतिशत ।
भारत में सबसे अधिक 70 फीसदी बिजली उत्पादन होता है- ताप द्वारा ।
भारत में पेट्रोलियम घरेलू उत्पादन की मांग का पूर्ति करता है- करीब 33 प्रतिशत ।
भारत में सीमेंट उत्पादन में प्रथम स्थान है- राजस्थान का ।
भारत में घरेलू उपभोक्ता व्यय के संबंध में सर्वेक्षण करता है- राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO)
भारतीय पर्यटन विकास निगम की स्थापना की गई थी- 1966 ई. में ।
भारत की राष्ट्रीय आय में कृषि का योगदान है- करीब 22 प्रतिशत ।
भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाता है- केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO)
भारत में सबसे अधिक व्यावसायिक शिक्षण संस्थान हैं- चेन्नई (तमिलनाडु) में ।
• India geteway to the world(इंडिया गेटअवे टू द वर्ल्ड) प्रसिद्ध नारा है- BSNL का ।
किसी भी देश की आर्थिक विकास दर का सर्वश्रेष्ठ सूचक होती है- प्रति व्यक्ति आय ।
राष्ट्रीय आय की सामाजिक लेखांकन गणना विधि का विकास किया था- रिचर्ड स्टोन ने ।
भारत की राष्ट्रीय आय का मुख्य स्त्रोत क्या है- कृषि ।
राज्य सरकार के आय का मुख्य स्त्रोत है- बिक्री कर 
 ‘Value and Capital’ किसकी रचना है ?
उत्तर: हिक्स की
2. क्लोज्ड इकॉनोमी किस अर्थव्यवस्था को कहते हैं ?
उत्तर: जिसमें आयात- निर्यात नहीं होते
3. किसी देश के जीवन स्तर की माप किससे की जाती है ?
उत्तर: प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय से
4. भारत की जनसँख्या वृद्धि के इतिहास में किस वर्ष को महा विभाजन वर्षकहा जाता है ?
उत्तर: 1921 को
5. शून्य आधारित बजट किसे कहते हैं ?
उत्तर: हर बार नए सिरे से बजट तैयार करना
6. वर्ष 1934 में लिखी गयी पुस्तक प्लानिंग फॉर इंडियाके लेखक कौन थे ?
उत्तर: sir vishveshwaraiah
7. ‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रमकिस पंचवर्षीय योजना में प्रारंभ किया गया था ?
उत्तर: पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
8. कौनसी पंचवर्षीय योजना अपनी अवधि पूरी होने से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त घोषित की गई थी ?
उत्तर: पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
9. पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम रूप से अनुमोदित करने वाली संस्था है ?
उत्तर: राष्ट्रीय विकास परिषद्
10. अंतर्राष्ट्रीय विकास संस्था एवं विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त प्रोजेक्टों की राशि किसके माध्यम से वितरित की जाती है ?
उत्तर: कृषि पुनर्वित एवं विकास निगम द्वारा
भारत में आर्थिक नियोजन 

1.
राष्ट्रीय सलाहकार परिषद् का गठन किया गया-
►-
जून, 2004 ई. में ।

2. ‘
राष्ट्रीय नियोजन समितिका गठन किया गया था-
►-1938
ई. में (अध्यक्ष पंडित जवाहरलाल नेहरू) ।

3.
प्रमुख योजना एवं स्थापनाकर्ता
►-जन योजना एम.एन. राय 1945 ई.
►-सर्वोदय योजना जयप्रकाश नारायण 1945 ई.
►-बॉम्बे प्लान बम्बई का आठ उद्योगपित 1944 ई.
►-गांधीवादी योजना श्री मन्नारायण 1944 ई.
4. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत में योजना का गठन किया गया-
►-1950
ई. में ।
5. राष्ट्रीय विकास परिषद् का सचिव होता है-
►-
योजना आयोग का सचिव ।
6. योजना आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है-
►-
भारत का प्रधानमंत्री ।
7.राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन किया गया-
►-6
अगस्त, 1952 को ।
8. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना प्रारंभ हुई-
►-1
अप्रैल, 1951 से ।
9. पांचवी पंचवर्षीय योजना(1974-79) को निर्धारित समय से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दिया गया था-
►-
अनवरत योजना ।
10. जवाहर रोजगार योजना प्रारंभ किया गया-
►-
सातवीं पंचवर्षीय योजना ।
11. ग्याहरवीं पंचवर्षीय योजना में सकल घरेलू उत्पाद की संवृद्धि दर लक्षित किया गया है-
►-9
प्रतिशत ।
12. प्रधानमंत्री रोजगार योजना प्रारंभ किया गया-
►-8
वीं पंचवर्षीय योजना में ।
13. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री एवं योजना आयोग के सदस्य होते हैं-
►-
राष्ट्रीय विकास परिषद के सदस्य ।
14. राष्ट्रीय विकास परिषद के अध्यक्ष होते हैं-
►-
प्रधानमंत्री ।
15. प्रथम पंचवर्षीय योजना आधारित थी-
►-
हैरॉड-डोमर मॉडल पर ।
16. भारत में नियोजन प्रक्रिया को एक सुनिश्चित विकास कार्यनीति प्रदान करने का श्रेय है-
►-
प्रो. पी.सी महालनोबिस को ।
17. द्वितीय पंचवर्षीय योजना आधारित थी-
►-
महालनोविस मॉडल पर ।
18. किसी भी योजना का अंतिम अनुमोदन करता है-
►-
राष्ट्रीय विकास परिषद् ।
19. चौथी पंचवर्षीय योजना को कहा जाता है-
►-’
गॉडगिल प्लान
20. पांचवीं पंचवर्षीय योजना का प्रारूप तैयार किया गया था-
►-
डी. पी. धर ने ।
21. छठी पंचवर्षीय योजना को कहा जाता है-
►-’
रोलिंग प्लान
22. भारत में पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी है-
►-
योजना आयोग की ।
23. दुर्गापुर, राउरकेला तथा भिलाई इस्पात कारखाना स्थापित किया गया-
►-
द्वितीय पंचवर्षीय योजना के दौरान ।
भारत में राजस्व व्यवस्था
1.केंद्र सरकार को प्राप्त होने वाले किस कर का राजस्व में सर्वाधिक योगदान है
►-
निगम कर का ।
2. भारत के प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष थे-
►-
के.सी नियोगी ।
3. उपहार के रूप में विदेश सामान भेजा जा सकता है-
►-5
लाख रुपए तक का ।
4. केंद्र को सर्वाधिक निवल राजस्व की प्राप्ति होती है-
►-
सीमा शुल्क से ।
5.भारत के प्रथम वित्तमंत्री थे-
►-
आर.के. षणमुखम शेट्टी ।
6. सबसे पहले सेवा कर का आरोपण किया गया-
►-1994-95
ई. में ।
7. सेवा कर की उगाही करता है-
►-
आयकर विभाग ।
8. भारत को जीडीपी में प्राथमिक क्षेत्र, द्वितीयक क्षेत्र एवं तृतीयक क्षेत्र का योगदान है-
►-
क्रमश: 22 %, 21.8 % तथा 56.2 % (लगभग) ।
9. भारतीय बजट को कहा जाता है-
►-
मानसून का जुआ ।
10. निवल राष्ट्रीय उत्पाद मालूम करने के लिए घटाते हैं-
►-
सकल राष्ट्रीय उत्पाद में ह्रास को ।
11. नगरपालिका समिति के राजस्व का मुख्य स्त्रोत है-
►-
चुंगी कर ।
12. केंद्र और राज्य के बीच राजस्व वितरण का कार्य करता है-
►-
वित्त आयोग ।
13. राज्य वित्तीय निगम (S.F.C) की स्थापना हुई-
►-1951
ई. में ।
14. भारत में सबसे अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है-
►-
उत्पादन शुल्क से ।
15. भारतीय कर(Tax) के प्रकार-
►-
कर(Tax) संबंधित क्षेत्र
►-
प्रत्यक्ष कर
आय कर, संपत्ति कर, उपहार कर, निगम कर, भू-राजस्व कर, मृत्यु कर ।
►-
अप्रत्यक्ष कर
बिक्री कर, तट कर, सीम शुल्क, उत्पाद कर ।
►-
केंद्र सरकार द्वारा कर
आय कर, निगम कर, संपत्ति कर, धन कर, उपहार कर, सीमा शुल्क, कृषि धन कर, उत्तराधिकार कर ।
►-
राज्य सरकार द्वारा कर
भू-राजस्व कर, कृषि आय कर, कृषि जोत कर, बिक्री कर, राज्य उत्पादन शुल्क, स्टांप शुल्क, पथ कर, मोटर-वाहन कर, मनोरंजन कर, व्यवसायिक कर ।
16. वित्तीय संस्थाएं एवं स्थापना वर्ष
►-
पंजाब नेशनल बैंक – 1894 ई.
►-
इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया -1921 ई.
►-
भारतीय रिजर्व बैंक -1 अप्रैल 1935 ई.
►-
भारतीय औद्योगिक वित्त निगम(IFCI) – 1948 ई.
►-
भारतीय औद्योगिक ऋण व निवेश नि.(ICICI) – 1955 ई.
►-
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)-1 जुलाई 1955 ई.
►-
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)-1990 ई.
►-
भारतीय निर्यात-आयात बैंक(EXIM BANK)-1 जनवरी, 1982 ई.
►-
राष्ट्रीय आवास बैंक-जुलाई, 1988 ई.
►-
भारतीय जीवन बीमा निगम(LIC)-सितंबर, 1956 ई.
►-
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक-2 अक्टूबर, 1975 ई.
►-
गृह विकास वित्त निगम लि.(HDFC)-1977 ई.
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : अर्थशास्त्र
1. भारत के केन्द्रीय बैंक का नाम बताएं?
►-
भारतीय रिजर्व बैंक
2. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं?
►-
मुम्बई में
3. भारत में एक रूपये के नोट पर वित्त मंत्रालय के सचिव के हस्ताक्षर होते हैं। अन्य नोटों पर?
►-
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
4. भारत में करेन्सी नोट पर उसका मूल्य कितनी भाषाओं में लिखा होता है?
►-17
5. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किस संगठन द्वारा की जाती है?
►-
केन्द्रीय सांखियकीय संगठन
6. किस बैंक में कोई भी व्यक्ति अपना व्यक्तिगत खाता नहीं खोल सकता हैं?
►-
भारतीय रिजर्व बैंक
7. भारत में किस फसल के मामले में हरित क्रांति सर्वाधिक सफल रहीं?
►-
गेहूँ
8. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता हैं?
►-
प्रधानमंत्री
9. भारत में किस विदेशी बैंक की सर्वाधिक शाखाएं कार्यरत हैं?
►-
स्टैण्डर्ड चार्टर्ड, बैंक ब्रिटेन
10. देश में किस भारतीय बैंक की सर्वाधिक शाखाएं हैं?
►-
भारतीय स्टेट बैंक
11. ‘सॉफ़्ट करेन्सीसे क्या तात्पर्य है
►-
वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति माँग की अपेक्षा अधिक हो।
12. भारत में मुद्रा स्फीति ज्ञात करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ►-थोक मूल्य सूचकांक
13. भारत का सबसे बड़ा व्यावसायिक बैंक कौन-सा है
►-
भारतीय स्टेट बैंक
14. भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज कौन-सा है
►-
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज
15. भारत में नए निजी बैंकों की स्थापना के लिए कितनी न्यूनतम चुकता पूँजी होना आवश्यक है
►-200
करोड़ रुपये
16. भारत में करेंसी नोट कौन जारी करता है
►-
भारतीय रिजर्व बैंक
17.देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था
►-
दादाभाई नौरोजी
18. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्त्रोत क्या है
सेवा क्षेत्र
19. योजना आयोग की 1999-2000 की रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा के नीचे जनसंख्या का उच्चतम प्रतिशत किस प्रान्त में पाया गया?
►-
उड़ीसा
20. वर्तमान समय में भारत में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गम्भीर बनी हुई है?
►-
शिक्षित बेरोजगारी
21. ‘भारतीय जीवन बीमा निगम’ (एल.आई.सी.) की स्थापना कब हुई थी?
►-1956
ई.
22. वह भारतीय राज्य जिसका वित्तीय लेन-देन भारतीय रिज़र्व बैंक के माध्यम से नहीं होता है-
►-
जम्मू-कश्मीर
23. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत क्या है?
►-
सेवा क्षेत्र
24. भारतीय मुद्रा रुपयाकी आधिकारिक विनिमय दर सम्बन्धित है-
►-
चुनी हुई विदेशी मुद्राओं के समूह से
25. भारत में सर्वप्रथम पत्र-मुद्रा का चलन कब प्रारम्भ हुआ था?
►-1806
ई.
26. निजी क्षेत्र के काशीनाथ बैंकका विलय किस बैंक में कर दिया गया है? ►-भारतीय स्टेट बैंक
27. भारत की विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक भाग किस पर ख़र्च होता है?
►-
पेट्रोलियम के आयात पर
28. दस रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
►-
गवर्नर, भारतीय रिज़र्व बैंक
29. ‘दलाल स्ट्रीटकहाँ स्थित है?
►-
मुम्बई
30. भारत मे निर्धनता के स्तर का आकलन किया जाता है-
►-
परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर
31. भारत की प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब की गई थी?
►-6
अप्रैल, 1948 को
32. भारत में पहली स्वर्ण रिफ़ाइनरी कहाँ स्थापित की गई है?
►-
सिरपुर
33. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
►-
वित्त सचिव, भारत सरकार
34. सकल एफ़.डी.आई. में कौन-सा राज्य प्रथम स्थान रखता है?
►-
महाराष्ट्र
35. देश की साख एवं मौद्रिक नीति का निर्माण किसके द्वारा किया जाता है
►-
रिजर्ब बैंक ऑफ़ इंडिया
36. ‘पानी पंचायत योजनाकिस राज्य से सम्बन्धित है
►-
उड़ीसा
37. ‘राष्ट्रीय विकास परिषदका पदेन सचिव कौन होता है
►-
योजना आयोग का सचिव
38. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष’ (आई.एम.एफ़.) का सदस्य नहीं है
►-
कोई नहीं
39. बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है
►-
देवास
40. भारत में केन्द्रीय बैंक के सभी कार्यों को कौन-सा बैंक सम्पादित करता है
►-
रिजर्ब बैंक ऑफ़ इण्डिया
41. भारत सरकार ने किस तारीख से चरणबद्ध ढंग से सभी स्वर्ण आभूषणों के लिए हॉलमार्क को अनिवार्य बनाने का फैसला किया
►-1
जनवरी, 2008
42. ‘राष्ट्रीय विकास परिषदका अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन होता है
►-
प्रधानमंत्री
43. तेरहवाँ वित्त आयोग कब गठित किया गया था
►-
नवम्बर, 2007
44. भारत में हरित क्रांति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही है
►-
गेहूँ और चावल
45. मुद्रा तथा वित्त पर रिपोर्ट प्रकाशित होती है प्रत्येक-
►-
वर्ष पर
46. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है
►-
गोआ
47. निम्नलिखित में से कौन मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है
►-
ऋणी
सार्वजनिक क्षेत्र के इस्पात कारखाने 
स्थान >>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>तथ्य

►-
भिलाई (मध्य प्रदेश)………. द्वितीय पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत रूस की 
सहायता से स्थापित किया गया। 1959 ई. में उत्पादन शुरू हुआ।

►-
राउरकेला (उड़ीसा)…………. द्वितीय पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत जर्मनी की
सहायता से स्थापित किया गया। 1959 ई. में उत्पादन शुरू हुआ।
►- दुर्गापुर (प. बंगाल)…………. द्वितीय पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत ब्रिटेन की
सहायता से स्थापित किया गया। वर्ष 1962 ई. में उत्पादन शुरू हुआ।
►- बोकारो (झारखंड) ………….एशिया का सबसे बड़ा संयन्त्र। इसे तृतीय पंचवर्षीय
योजना के अन्तर्गत रूस की सहायता से स्थापित किया गया। वर्ष 1973 ई. में उत्पादन आरम्भ हुआ।
►- बर्नपुर (प. बंगाल) ………….निजी क्षेत्र संयन्त्र के राष्ट्रीयकरण द्वारा अधिगृहीत यह संयन्त्र रूस की सहायता से स्थापित हुआ।
►- विशाखापत्तनम (आन्ध्र प्रदेश).. चौथी पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत 2256 करोड़ रूपये की सरकारी लागत से ** महत्वपूर्ण 20 प्रश्न राजस्थान – G.K. # **
1. राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष कौन हैं?
►-
कैलाश मेघवाल
1 Who is the president of Rajasthan?
►-Kailash MEGHWAL


2.
भारत में प्रमुख काजू उत्पादक राज्य है?
►-
केरल
2 major cashew producing state in India?
►-Kerala


3.
ऑपरेशन फ्लड (दुग्ध उत्पादन) के सूत्रधार हैं?
►-डॉ. वर्गिज कुरियन
3 Operation Flood (milk production) is sponsoring?
►-DR. Wargij Kurian
4. विश्व में आम और केला उत्पादन में भारत का स्थान है?
►-
पहला
4. Mango and banana production in the world is India?
►-first
5. भारत का गोल्डन फाईबर कहलाता है?
►-
जूट
5 India is known as the golden fiber?
►-jute
6. मानसून पवनें ग्रीष्म ऋतु में बहती है?
►-समुद्र से स्थल की तरफ
6 Pvnen summer monsoon flows?
►-sea side of the site
7. गेप सागर झील किस जिले में स्थित है?
►-
डूंगरपुर
7 Gap Sagar Lake is situated in which district?
►-Dungarpur
8. राजस्थान लोक सेवा आयोग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
►-
अजमेर
8 Where is the headquarters of the Rajasthan Public Service Commission?
►-Ajmer
9. 15 वीं लोकसभा में राजस्थान से कितनी महिलाएं चुनी गयी हैं?
►-
तीन
9 How many women from Rajasthan in the 15th Lok Sabha have been elected?
►-three
10. नवम्बर, 2010 मे आयोजित एशियाई खेलों की व्यक्तिगत नौकायन प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय का नाम है?
►-बजरंगलाल ताखर
10. November, 2010 in the Asian Games gold medal in the individual sailing competition is the name of the first Indian?
►-Bajranglal Takr
11. भारत में सीमेन्ट कारखानों की सर्वाधिक संख्या है?
►-
राजस्थान में
11 India has the largest number of cement factories?
►-Rajasthan
12. हिमालय पर्वत की नदियों की विशेषता है?
►-
वर्ष भर बहती रहती है।
12 is characterized by the rivers of the Himalayan Mountains?
►-continue to flow throughout the year
13. झूमिंग कृषि प्रणाली मुख्य रूप से किन राज्यों में अपनाई जाती है?
►-
मणिपुर और मेघालय में
13. Juming mainly agricultural system is adopted in which states?
►-Manipur and Meghalaya
14. देश में नक्सलवाद की समस्या से सर्वाधिक प्रभावित कौनसा राज्य है?
►-
छत्तीसगढ़
14 Which is the state most affected by the Naxalite menace in the country?
►-Chhattisgarh
15. बैंकों में बेस रेट पद्धति कब से लागू की गई?
►-
जुलाई 2010 से
15 banks were applicable to the base rate system?
►-July 2010
16. प्रान्तीय स्वायत्तता किस अधिनियम की विशेषता है?
►-1935
के अधिनियम की
16. Which act is characteristic of provincial autonomy?
►-1935 Act
17. गांधीजी का असहयोग आन्दोलन का प्रस्ताव पूर्ण बहुमत से 1920 में कहां स्वीकृत हुआ?
►-
नागपुर
17 Gandhi’s Non-Cooperation Movement in 1920 where the proposal was adopted by absolute majority?
►-Nagpur
18. गांधीजी ने सविनय अवज्ञा आन्दोलन की शुरूआत दाण्डी यात्रा से कब की?
►-12
मार्च, 1930 को
18. When civil disobedience movement launched by Gandhiji’s Dandi travel?
►-12 मार्च, 1930
19. डॉ. भीमराव अम्बेडकर को 29 अगस्त, 1946 को किस पद का भार सौंपा गया?
►-
संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष का
19 DR. Bhimrao Ambedkar August 29, 1946, which was assigned to the post?
►-chairman of the Constitution Drafting Committee

20. गुट निरपेक्षता शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग 1961 में किसने किया?
►-
यूगोस्लाविया के मार्शल टीटो ने

No comments:

Post a Comment