● भारत में कर्मचारी राज्य बीमा
योजना का शुभारंभ कब हुआ— 1952 ई.
● गोल्डन हैंडशेक स्क्रीम किससे
संबंधित है— स्वेच्छा
से सेवानिवृत्ति
● भारत में केंद्रीय राजस्व बोर्ड
का विभाजन करके केंद्रीय उत्पादन सीमा शुल्क बोर्ड तथा प्रत्यक्ष बोर्ड की स्थापना
कब हुई— 1963 ई.
● राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी को क्या
कहा जाता है— श्वेत पत्र
● मंदडिया व तेजडिया शब्द किससे
संबंधित है— शेयर बाजार
से
● भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है— मिश्रित अर्थव्यवस्था
● मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ
है— सार्वजनिक
एवं निजी क्षेत्र का साथ-साथ होना
● आर्थिक दृष्टि से भारत कैसा देश
है— विकासशील
● भारतीय अर्थव्यवस्था में कौन-से
क्षेत्र की हिस्सेदारी सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक है— तृतीयक क्षेत्र
● क्रयशक्ति समता (Purchasing
Power Parity-PPP) के आधार पर विश्व में भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा स्थान है— तीसरा
● भारत की कुल श्रमशक्ति का कितना
भाग कृषि में लगा है— 52%
● भारत में बेरोजगारी के आंकड़े कौन
एकत्रित व प्रकाशित करता है—राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (एनएसएसओ)
● राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान
कहाँ स्थित है— हैदराबाद
● संरचनात्मक बेरोजगारी का प्रमुख
कारण क्या है— अपर्याप्त
उत्पादन क्षमता
● योजना आयोग किसके सवेक्षण के आधार
पर गरीबी की रेखा से नीचे के लोगों का आकलन करता है— राष्ट्रीय नमुना सर्वेक्षण संगठन
(एनएसएसओ)
● अंतोदय कार्यक्रम का उद्देश्य
क्या है— गरीबों में
से अधिक गरीब की मदद करना
● कुटीर ज्योति योजना क्या है— ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी की
रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को निःशुल्क विद्युत सुविधा देना
● वर्ल्ड डवलपमेंट रिपोर्ट किसका
वार्षिक प्रकाशन है— विश्व बैंक
● बंद अर्थव्यवस्था का अर्थ क्या है— आयत-निर्यात बंद
● भारत में प्रच्छन्न बेरोजगारी
सामान्यतः कहाँ दिखाई पड़ती है— कृषि में
● भारत में निर्धनता के स्तर का
आकलन किससे किया जाता है— परिवार के
उपभोग व्यय के आधार पर
● हरित सूचकांक किसके द्वारा विकतिस
किया गया था— संयुक्त
राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
● भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण
का अग्रदूत किसे माना जाता है— डॉ. मनमोहन सिंह
● अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को
सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है— उद्यमों के स्वामित्व के आधार पर
● भारतीय में सर्वप्रथम राष्ट्रीय
आय का अनुमान किसने लगाया था—दादाभाई नौरोजी ने
● भारत राष्ट्रीय आय की गणना कौन
करता है— केंद्रीय
सांख्यिकीय संगठन
● ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के
आकलन के लिए किस सूचकांक को आधार माना गया है— कृषि श्रमिकों का उपभोक्त मूल्य
सूचकांक
● ‘सर्वोदय योजना’ के संस्थापक कौन थे— जय प्रकाश नारायण
● ‘वैट’ किस प्रकार का कर है— अप्रत्यक्ष कर
● भारत में वैट कर कब लागू हुआ— 1 अप्रैल, 2005
● करेंसी नोट प्रेस कहाँ है— नासिक
● नरसिंहम समिति का संबंध किससे है— बैंकिंग सुधार
● ‘बुल एंड बीयर’ शब्द किससे संबंधित है— शेयर बाजार से
● मुद्रा की मात्रा में कमी क्या
कहलाती है— मुद्रा का
संकुचन
● जिस नीति को देश का केंद्रीय बैंक
परिणात्मक व गुणात्मक उपकरणों के माध्य से लागू करता है, उसे क्या कहते हैं— मौद्रिक नीति
● जब सरकार की आय कम तथा व्यय
ज्यादा होता है, उस
अर्थव्यवस्था को क्या कहा जाता है— घाटे की अर्थव्यवस्था
● जब किसी आवश्यकता को कीमत, समय, स्थान से प्रस्तुत किया जाता है
तो उसे क्या कहते है— माँग
● जब किसी देश की जनसंख्या की जन्म
दर में पर्याप्त कमी ना हो तो उसे क्या कहा जाता है— जनसंख्या विस्फोट
● आर्थिक वृद्धि का आधार क्या है— उत्पादन
 
No comments:
Post a Comment