1. मयूर सिंहासन किसने बनवाया था ?
►-शाहजहां
2. मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का क्या नाम था ?
►-बादल खां
3. शाहजहां के बचपन का नाम क्या था ?
►-खुर्रम
4. शाहजहां की बेगम का क्या नाम था ?
►-मुमताज
5. शाहजहां की माता का क्या नाम था ?
►-जोधाबाई
6. मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहां की बेगम को किस नाम से पुकारा जाता था ?
►-अर्जुमंदबानो
7. जहांगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार की शादी किसके साथ हुई थी ?
►-नूरजहां के पहले पति से उत्पन्न पुत्री से ।
8. शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की ?
►-असाफ खां
9. शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई ?
►-कंधार
10. शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की ?
►-शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)
11. लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया ?
►-शाहजहां
12. शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया ?
►-आगरा
13. मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जानते हैं ?
►-ताजमहल
14. ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा ?
►-बीस साल
15. ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ?
►-1632 ई. में ।
16. ताजमहल के वास्तुविद कौन थे ?
►-उस्ताद ईशा खां और उस्ताद अहमद लाहौरी ।
17. ताजमहल को बनाने में इस्तेमाल किया गया संगमरमर कहां से लाया गया था ?
►-मकराना (राजस्थान)
18. आगरा का मोती मस्जिद किसने बनवाया ?
►-शाहजहां
19. शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था ?
►-फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर
20. शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे ?
►-कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित
21. कवि जगन्नाथ पंडित ने किसकी रचना की थी ?
►-रसगंगाधर तथा गंगालहरी
22. किसने उपनिषदों का अनुवाद फारसी में करवाया था ?
►-दारा शिकोह
23. उपनिषदों का फारसी अनुवाद किस नाम से करवाया गया ?
►-सर्र-ए-अकबर
24. धरमत का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
►-दारा और औरंगजेब
25. शाहबुलंद इकबाल के नाम से कौन मशहूर था ?
►-दारा शिकोह
26. शाहजहां की मृत्यु कैसे हुई ?
►-8 वर्ष कैद में रहने के बाद ।
27. शाहजहां को किसने कैद किया था ?
►-औरंगजेब
28. शाहजहां को गिरफ्तार कर कहां कैद किया गया था ?
►-आगरा का किला
* मुगल काल – औरंगजेब **
——————————–
1. औरंगजेब का जन्म कहां हुआ था ?
►-उज्जैन के दोहद नामक स्थान पर ।
2. बादशाह बनने से पहले औरंगजेब कहां का गवर्नर था ?
►-दक्कन
3. औरंगजेब ने कितनी बार अपना राज्याभिषेक करवाया ?
►-दो बार ।
4. औरंगजेब किस नाम से सिंहासन पर बैठा ?
►-औरंगजेब आलमगीर
5. गद्दी पर बैठने के बाद औरंगजेब ने कौन-सा कर समाप्त कर दिया ?
►-राहदारी और पानदारी
6. औरंगजेब ने किसकी सलाह से इस्लामी ढंग से शासन किया ?
►-उलेमा
7. मीर मुहम्मद हाकिम कौन थे ?
►-औरंगजेब के गुरू
8. औरंगजेब किस धर्म को मानता था ?
►-सुन्नी
9. औरंगजेब ने अकबर द्वारा शुरू किए गए किस उत्सव को समाप्त कर दिया ?
►-नौरोज उत्सव तथा झरोखा दर्शन
10. औरंगजेब ने राज्य की गैर-मुस्लिम जनता पर कौन-सा कर लगाया ?
►-जजिया
11. हिंदू त्योहारों को सार्वजनिक रूप से मनाने पर किसने रोक लगाई ?
►-औरंगजेब
12. अपने व्यक्तिगत चारित्रिक गुणों के कारण औरंगजेब को किस नाम से जाना जाता था ?
►-जिंदा पीर
13. औरंगजेब ने अपनी बेगम के आग्रह पर ताजमहल की प्रतिकृति का निर्माण कहां करवाया ?
►-औरंगाबाद
14. ताजमहल की प्रतिकृति को किस नाम से जाना जाता है ?
►-बीवी का मकबरा या द्वितीय ताजमहल (1679 ई.)
15. औरंगजेब की मृत्यु कब हुई ?
►-1707 ई.
16. औरंगजेब को कहां दफनाया गया ?
►-दौलताबाद में स्थित फकीर बुहरानुद्दीन की कब्र के आहते में ।
17. औरंगजेब के समय कौन-कौन से विद्रोह हुए ?
►-जाट विद्रोह, सतनामी विद्रोह, राजपूत विद्रोह और सिक्ख विद्रोह ।
** स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गये प्रसिद्द नारे **
________________________________
“करो या मरो” == महात्मा गाँधी
“हे राम” == महात्मा गाँधी
“भारत छोड़ो” == महात्मा गाँधी
“पूर्ण स्वराज” == जवाहर लाल नेहरू
“आराम हराम है” == जवाहर लाल नेहरू
“व्हू लिव्स इफ़ इण्डिया डाइज़” == जवाहर लाल नेहरू
“जय हिन्द” == सुभाष चन्द्र बोस
“तुम मुझे ख़ून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” == सुभाष चन्द्र बोस
“दिल्ली चलो” == सुभाष चन्द्र बोस
“मारो फ़िरंगी को” == मंगल पांडे
“हिन्दी, हिन्दू, हिन्दोस्तान” == भारतेन्दु हरिश्चंद्र
“स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है” == बाल गंगाधर तिलक
“वन्देमातरम्” == बंकिम चन्द्र चटर्जी
“जय भगत” == विनोबा भावे
“सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा” == मोहम्मद इक़बाल
“साइमन कमीशन वापस जाओ” == लाला लाजपत राय
“कर मत दो” == सरदार वल्लभ भाई पटेल
“इंकलाब ज़िन्दाबाद” == भगत सिंह
“विजयी विश्व तिरंगा प्यारा” == श्याम लाल गुप्ता
“वेदों की ओर लौटो” == दयानन्द सरस्वती
“सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना
बाजु-ए-कातिल में है” == रामप्रसाद बिस्मिल
** मुगल काल – जहांगीर **
——————————
1. जहांगीर के बचपन का नाम क्या था ?
►-सलीम
2. राजगद्दी पर बैठते ही जहांगीर के खिलाफ किसने विद्रोह कर दिया ?
►-जहांगीर का पुत्र खुसरो ।
3. जहांगीर ने सिखों के किस गुरु को शहजादा खुसरो की सहायता करने के कारण फांसी की सजा दी ?
►-पांचवे गुरु अर्जुन देव
4. जहांगीर की बेगम नूरजहां का वास्तविक नाम क्या था ?
►-मेहरुन्निसां
5. जहांगीर ने किसके नेतृत्व में आगरा में एक चित्रशाला की स्थापना की ?
►-आगा रजा
6. किसने गुलाब से इत्र निकालने की विधि खोजी थी ?
►-नूरजहां की मां अस्मत बेगम
7. महाराणा प्रताप के पुत्र अमर सिंह के विरुद्ध जहांगीर ने किसे सैन्य अभियान का जिम्मा सौंपा ?
►-शहजादा खुर्रम
8. किस नाम से जहांगीर ने सिक्के जारी करवाए ?
►-निसार
9. जहांगीर किसे न्याय का प्रतीक मानता था ?
►-सोने की जंजीर
10. राज्य की जनता को न्याय दिलाने के लिए जहांगीर ने अपने महल के बाहर किस प्रतीक को लगवाया ?
►-सोने की जंजीर
11. किसके नेतृत्व में पहली बार मुगल दरबार में अंग्रेज आए ?
►-मिशन कैप्टन हॉकिंस
12. मुगल काल में किस अंग्रेज के नेतृत्व ने व्यापारिक अनुमति प्राप्त करने में सफलता पाई ?
►-सर टॉमस रो
13. भारत में अंग्रेजों ने पहला करोबारी केंद्र कब और कहां स्थापित किया ?
►-1613 ई. में सूरत में ।
14. जहांगीर की मृत्यु कब हुई ?
►-1627 ई.
15. जहांगीर का मकबरा कहां बनवाया गया ?
►-लाहौर के निकट शाहदरा
16. जहांगीर का मकबरा किसने बनवाया था ?
►-नूरजहां ।
 
No comments:
Post a Comment